भारत सरकार के साथ ट्विटर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि अभी कुछ शांति हुई ही थी कि एक और नया विवाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ गया है। बता दें कि ट्विटर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ट्विटर अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ क हटा दिया है। गौरतलब है कि ट्विटर की ओर से इसे लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है।
अनुमान है कि ट्विटर ने धोनी के अकाउंट से ब्लू टिक इसलिए हटा लिया है, क्योंकी धोनी इस पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे। वहीं इस बीच धोनी ने अपने अकाउंट से आखरी ट्वीट 8 जनवरी 2021 में किया था। बता दें कि पालिसी के तौर पर ब्लू टिक के लिए यूजर को कम से कम 6 महीने में अपने अकाउंट को लॉग इन करना होता है, लेकिन धोनी ने लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसी कारण ट्विटर ने ऐसा किया है। फिलहाल इस प्लैटफार्म पर धोनी के 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। किसी भी ट्विटर अकाउंट में ब्लू टिक लोगों को यह बताने के लिए है कि ये सोशल मीडिया अकाउंट प्रामाणिक है।