नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में हरीश खान नाम के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है।
वहीं 26 मई को एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है। ड्रग्स मामले में सिद्धार्थ पिठानी फरार चल रहे थे। उसे 4 जून तक NCB की कस्टडी में रखा गया है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी, सुशांत सिंह राजपूत के रूम मेट रह चुके हैं।
पिछले साल 14 जून को जब सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे तब उन्हें पंखे से लटके हुए सबसे पहले सिद्धार्थ पिठानी ने ही देखा था। सिद्धार्थ ने ही अन्य लोगों की सहायता से शव को पंखे से उतारा था और पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
इससे पहले एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत केस में अपनी पहली चार्जशीट स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। इस चार्जशीट में एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कुल 33 लोगों को आरोपी बनाया है।