हंगामे के चलते लोकसभा स्थगित होने के बाद कई नेता लोकसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे। वहीं इसके पहले बुधवार को संसद में हुए हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। कार्यक्रम के मुताबिक लोकसभा 13 अगस्त तक चलनी थी लेकिन हंगामे के चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 11 अगस्त मंगलवार को सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि सदन न चलने का उन्हें दुख है।
जानकारी के मुताबिक सदन स्थगित होने के बाद लोकसभा स्पीकर से मिलने जो नेता पहुंचे हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और टीएमसी, शिरोमणि अकाली दल, वाईएसआरसीपी, बीजेडी के सांसद समेत दूसरे नेता भी शामिल हैं।