अमिताभ और जया कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि ‘जंजीर’ फिल्म के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था।
मुंबई. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को आज 47 साल हो गए हैं. जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी ये जोड़ी इतना लंबा सफर तय करके मिसाल कायम करता रहा. 47वीं सालगिरह पर भी उन्होंने अपनी और जया की एक पुरानी और बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है. फैंस लगातार कमेंट कर बिग बी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दो खूबसूरत फोटो का कोलाज बनाते हुए लिखा, ‘3 जून, 1973… हमारी वर्षगांठ पर बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ महानायक के पोस्ट पर तमाम सेलेब्स कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक हो अमिताभ बच्चन जी, जया आंटी. आपको आने वाली वर्षों के लिए प्यार और खुशी की कामना करती हूं l
बता दें कि अमिताभ और जया कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों ने पहली बार ‘बंसी बिरजू’ में काम किया था, जो साल 1972 में रिलीज हुई थी। फिर अमिताभ के साथ जया ने ‘जंजीर’ में काम किया और ये मूवी हिट साबित हुई। इसके बाद दोनों अभिमान, चुपके चुपके और शोले जैसी फिल्मों में साथ नज़र आए।