World

अफगनिस्तान सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने किया ये हैरान करने वाला खुलासा

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद देश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर अजमल अहमदी ने बड़े राज से पर्दा उठाया है। इस बीच अजमल अहमदी ने कहा कि कुछ महीनों पहले ही तालिबान ने देश के ग्रामीण इलाकों में कब्जा जमा लिया था, लेकिन किसी प्रांत की पहली राजधानी पर उसने करीब 10 दिन पहले ही कब्जा जमाया था।

बता दें कि तालिबान लगातार एक के बाद एक प्रांतों पर कब्जा कर रहा है, जिसका जिक्र तरते हुए अजमल अहमदी ने कहा कि मैं सामान्य मीटिंग्स में हिस्सा ले रहा था। इसी दौरान सुबह गजनी पर तालिबान का कब्जा हो गया। मैं काम खत्म किया और तब तक हेरात, कंधार और बगदीस भी उनके हाथों में थे। हेलमांड भी गंभीर हमला झेल रहा था।’ इसके बाद शुक्रवार को मुझे कॉल आया कि अब हमें डॉलर की शिपमेंट नहीं मिल पाएगी। कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि मैं भाग गया हूं। शनिवार को सेंट्रल बैंक की ओर से करेंसी की कम सप्लाई हुई और फिर पैनिक और बढ़ गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें इसका कोई अंदेशा नहीं था कि अगले ही दिन तालिबान का काबुल पर भी कब्जा हो जाएगा।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top