महराजगंज पुलिस ने बॉर्डर पर नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोनौली थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
शनिवार देर रात थाना सोनौली पुलिस और एसएसबी की टीम बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान फरेन्दी तिवारी बाजार के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 19 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 19 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान जोगिन्दर धरिकार (19) पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर धरिकार, निवासी सिद्धार्थनगर (नेपाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सोनौली में मुकदमा संख्या 13/2025 धारा 8/22/23 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया और उसे न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया।
जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है और मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महराजगंज पुलिस की यह कार्रवाई बॉर्डर पर बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक अहम कदम है।