महराजगंज: दिनांक 25.06.2024 की रात्रि एसएसबी टीम की चेकिंग के दौरान एक *चीनी महिला* को हिरासत में लिया गया है । उस महिला से भारत में प्रवेश के संबंध में दस्तावेज मांगे गए दिखाने में असमर्थ थी।
थाना सोनौली पर *चीनी महिला* के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। व भारत नेपाल सीमा पर नियुक्त एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। जिसके संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट 👇