मध्य प्रदेश के सिंगोली थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें तालिबानी बर्बरता का दृश्य सामने आया है, जहां चोरी के शक में एक शख्स को वाहन से बांधकर घसीटा गया। जिसके बाद उस व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि व्यक्ति को बुरी तरह मारने के बाद आरोपियों ने ही डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी कि उन्होंने चोर को पकड़ा है। मौके पर सिंगोली पुलिस पहुंची और घायल को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले का वीडियो आरोपियों ने खुद ही बनाया और वायरल कर दिया।
गौरतलब है कि इस मामले में 8 लोगों की पहचान हुई है, जिसमें से 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी लोगों पर हत्या तथा एट्रोसिटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया भील नामक आदिवासी व्यक्ति को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा और फिर एक पिकअप वाहन के पीछे रस्सी से पैर बांधकर दूर तक घसीटा गया।
