BREAKING NEWS: कोरोना के कहर के बीच एक नई मुसीबत, अफ्रीका में मिला मारबर्ग वायरस

कोरोना के कहर के बीच एक नए खतरे ने दी दस्तक। बता दें कि पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में घातक मारबर्ग वायरस का पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद से यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। इसकी पुष्टि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है। इस वायरस को इबोला और कोरोना से भी घातक माना जा रहा है। यह जानवरों से मनुष्यों में भी फैल सकता है।

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ द्वारा गिनी के इबोला के दूसरे प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा के ठीक दो महीने बाद आई है, जो पिछले साल शुरू हुआ था। जिनेवा में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर खतरे को उच्च मानता है। हालांकि वैश्विक स्तर पर अभी उतना खतरनाक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *