मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: आज दिनाँक 05-08-2022 को कम्पोजिट विद्यालय हरिहरपुर, क्षेत्र-मिठौर जनपद – महराजगंज पर हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा मिशन के तहत रैली निकाल गयी। आजादी के 75 वें वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में विद्यालय को निपुण विद्यालय तथा प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने के उपलक्ष्य में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान श्रीमती वन्दना पटेल व अटेवा जिलाध्यक्ष टी०पी० सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया ।
यह रैली ग्राम सभा रिहरपुर के टोला – मोतीपुर, अकटहवा व हरिपुर के गलियों और मुख्यमार्ग से होकर गगन भेदी नारों के साथ देश के वीर भक्तों के नाम के नारों को लगाते ह लहराते हुए चल रहे थे। इस हु बच्चे अपने शिक्षण में तिरंगा झण्डा शिक्षक सकल । रैली में सर्वेश शर्माजी शिवप्रताप सिंह (अटेवा जिला उपाध्यक्ष), विद्यासागर पटेल (अध्यक्ष जू. हा. स्कूल शिक्षक संघ मिठौरा) देवेन्द्र जी (इ.क्र.अ.) क्षेत्रपाल सिंह, देशराज पुष्कर, शिक्षामित्र शालिनी, रघुनाथ पटेल, ओग प्रकाश, रेखा, प्रदीप सहित तमाम ग्रामवासी भी रैली में प्रतिभाग किये। S.M.c अध्यक्ष राजन निषाद भी मौजूद रहे।
