पंजाब चुनाव 2022: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, चुनाव की तारीख तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा भी जारी कर दिया गया है, पंजाब चुनाव में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक कर दी है। इसमें कई के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण पर लगाम लगाने के लिए भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार बड़ी मुहिम चलाई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले में निर्देश दिए हैं। नए निर्देशों के तहत सभी दलों को अब उम्मीदवारों के चयन के 48 घंटे के भीतर सभी का आपराधिक इतिहास सार्वजनिक करना होगा। चुनाव आयोग इसे लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चला रहा है। आपराधिक प्रत्याशियों की सूची को सार्वजनिक करने में आम आदमी पार्टी अव्वल रही है। अन्य किसी राजनीतिक दल ने अभी ऐसी कोई सूचना सार्वजनिक नहीं की है। चुनाव आयोग के अनुसार अन्य दलों की ओर से सभी प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने के बाद इस मामले की सूचना मांगी जाएगी।
आप ने पंजाब की कुल 117 सीटों पर सभी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। सूची में 32 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें अजनाला से आप प्रत्याशी कुलदीप सिंह धालीवाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है। सुल्तानपुर लोधी से प्रत्याशी सज्जन सिंह चीमा के खिलाफ कथित तौर पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज है। आप के जसवीर सिंह गिल को मैदान से उतारा है, उनके खिलाफ धारा 420 के दो मामले दर्ज हैं।
आम आदमी पार्टी के नेताओं और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें ड्रग मामले में शिरोमणि अकाली दल के विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया जमानत पर बाहर हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल खैरा पर भी मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है। अभी वह पटियाला जेल में हैं और वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उनकी जमानत को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।