बॉलीवुड: बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल 20 अप्रैल को अपनी शादी की साहगिरह मनाते हैं। 20 अप्रैल, 2007 में शादी के बंधन में बंधे अभिषेक और ऐश्वर्या अक्सर फैंस को कपल्स गोल्स देते नजर आते हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की सभी रस्में बच्चन परिवार के बंगले प्रतीक्षा में आयोजित की गई थीं।
दोनों की इस शादी को लेकर आज तक चर्चा होती रहती है। अक्सर सुनने में आती है कि जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता जुड़ा था। तब कहा गया था कि ऐश्वर्या राय मांगलिक हैं। जिसका असर उनके पति और शादी पर पड़ेगा। शादी से पहले मांगलिक दोष को हटाने के लिए ऐश्वर्या राय ने विधिपूर्वक पीपल के पेड़ से शादी की थी। तााकि उनकी शादी से मांगलिक दोष हट जाए। इसी दौरान अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ काशी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन किए थे।
इतना ही नहीं दोनों की शादी को लेकर यह भी कहा जाता था कि मंगल दोष की वजह से ये शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकेगी। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह बताना तो मुश्किल है, लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि शादी ना टिकने वाली बात को गलत साबित करते हुए अभिषेक और ऐश्वर्या आज एक परफेक्ट कपल की तरह अपना शादीशुदा जीवन खुशी से बिता रहे हैं।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने ‘बंटी और बबली’, ‘उमराव जान’, ‘गुरू’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ सेट पर हुई थी। उस वक्त ऐश्वर्या किसी और को डेट कर रही थीं और अभिषेक उनके सिर्फ अच्छे दोस्त थे। उस वक्त ऐश्वर्या सलमान खान को डेट कर रही थीं तो अभिषेक करिश्मा कपूर को।

इसके बाद साल 2006 से 2007 तक इन दोनों का मिलना-जुलना काफी बढ़ गया। कहा जाता है कि गुरू फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद फिल्म ‘गुरू’ के टोरंटो प्रीमियर में अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और ऐश्वर्या ने उनका प्रपोजल तुरंत स्वीकार कर लिया।