महराजगंज: महराजगंज सक्सेना नगर रजिस्ट्रार कार्यालय सदर जिला मुख्यालय एआरटीओ कार्यालय में कुल 04–04 संदिग्ध से नगर चौकी और कोतवाली सदर में पूछताछ की गई और 01 संदिग्ध के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। एसडीएम सदर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरे और अपर एसडीएम शैलेंद्र गौतम के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की दो टीमों ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय और एआरटीओ कार्यालय पर औचक छापे की कार्यवाही की।

कार्यवाही के दौरान दोनो कार्यालयों से कुल 08 संदिग्ध लोगों से नगर चौकी और सदर कोतवाली में पूछताछ की गई। पूछताछ के उपरांत 04 लोगों को छोड़ दिया गया, जब कि एआरटीओ कार्यालय से पकड़े गए 04 लोगों के विरुद्ध जीडी इंट्री कराते हुए 01 संदिग्ध सुजीत पुत्र सीताराम के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा सदर कोतवाली में पंजीकृत कराया गया है।

इसके अतरिक्त एसडीएम फरेंदा द्वारा तहसील नौतनवा, एसडीएम निचलौल द्वारा तहसील सदर, एसडीएम नौतनवा द्वारा तहसील निचलौल और एसडीएम शिवाजी यादव द्वारा तहसील फरेंदा के विभिन्न न्यायालयों एवं पटलों का औचक निरीक्षण किया गया।
