सोनू सूद इन दिनों आयकर विभाग की छापेमारी की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते दिनों आईटी टीम ने सोनू सूद के 6 ठिकानों पर छापा मारा था। जिसके बाद आईटी विभाग ने सोनू सूद पर 20 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का आरोप लगाया। अब एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद ने आईटी रेड और हैदराबाद में अस्पताल खोलने की योजना पर बात की। उन्होंने कहा कि उनके सपने बड़े हैं और वह एक मिशन पर हैं।
सोनू सूद ने कहा कि मैं लोगों की मेहनत की कमाई को बर्बाद नहीं करने जा रहा हूं। मैं जो ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाता हूं उसका 25 प्रतिशत और कभी-कभी 100 प्रतिशत सीधे मेरे फाउंडेशन को जाता है। अगर ब्रांड पैसे दान करता है, तो मैं उनका मुफ्त में विज्ञापन करता हूं। फाउंडेशन में फंड भी मेरे व्यक्तिगत फंड हैं, जो मैंने दान किए हैं।