बॉलीवुड के मशहूर एक्शन अभिनेता विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विद्युत जामवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता मेहतानी के साथ सगाई की थी। उनकी सगाई की खबरों ने उनके फैंस को चौंका दिया था। अभिनेता विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए इस गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया था और अब अभिनेता ने अपनी शादी के प्लान के बारे में खुलासा किया है।
हाल ही में खास बातचीत के दौरान अभिनेता विद्युत जामवाल ने बताया कि, उनकी शादी औरों की शादियों से थोड़ी अलग और यूनिक होने वाली है। अभिनेता ने कहा कि, शादी बिल्कुल उसी तरह होगी जैसी होनी चाहिए। लेकिन ये पारंपरिक तरीके से नहीं हो सकता, क्योंकि मैं रेगुलर नहीं हूं, मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता हूं जो रेगुलर हो। इसलिए मेरे पास शादी की तारीख नहीं है। मुझे नहीं पता कि, ये कब होने वाला है, लेकिन मेरे पास एक आईडिया जरूर है।