अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में शादी की थी लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जो कि उनके फैंस को निश्चित ही दुखी करने वाली साबित हो सकती है। दरअसल यामी गौतम इस वक्त एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं हैं और उन्होने इस खुद ही इस बात का खुलासा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में एक नोट लिखा था और उसमें कहा था कि.. वह keratosis pilaris से जूझ रही हैं. जो कि किशोरावस्था से ही एक लाइलाज त्वचा की बीमारी है। इसके बाद से फैंस उनकी तारीफ इसलिए कर रहे हैं कि उन्होने ये इस बात सार्वजनिक कर दी है।