कौन बनेगा करोड़पति में छतरपुर के साहिल आदित्य अहिरवार 1 करोड़ जीत गए हैं. 7 करोड़ के सवाल पर वे उलझ गए और गेम क्विट कर दिया. उन्होंने केबीसी किस तरह खेला, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उन्हें कार तक गिफ्ट कर दी. बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी.
बता दें कि शो में 1 करोड़ जीतने वाले साहिल का जीवन संघर्षों से भरा पड़ा है. वे छतरपुर जिले से करीब 60 किमी दूर लवकुश नगर में माता-पिता और भाई के साथ रहते हैं. उनके किराये के कमरे का आकार महज 10 बाय 11 फीट है. उनके पिता का नाम बाबू अहिरवार है. बाबू परिवार पालने के लिए नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड हैं. मां सरोज गृहिणी हैं. साहिल का छोटा भाई पारस अभी पढ़ाई कर रहा है. केबीसी में जाने के लिए साहिल लंबे समय से कोशिश कर रहे थे.