तालिबान द्वारा संचालित अफगान सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को चार दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य 5 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका लगाना है। अफगानिस्तान पर नियंत्रण से पहले पिछले तीन वर्षों से, तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित टीकाकरण टीमों को अपने नियंत्रण वाले कुछ हिस्सों में घर-घर अभियान चलाने से मना कर दिया था। तालिबान समूह को इस बात का स्पष्ट संदेह था कि टीम के सदस्य पिछली सरकार या पश्चिमी देशों के जासूस हो सकते हैं।
बता दें कि अफगानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान दुनिया में दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो स्थानिक है और यह बीमारी बच्चों में आंशिक पक्षाघात का कारण बन सकती है। देश 2010 से नियमित टीकाकरण अभियान चला रहा है जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को टीका देते हैं। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं, क्योंकि माताओं और बच्चों तक उनकी पहुंच बेहतर और आसान है। एबाद ने बताया कि देशभर में चार दिवसीय अभियान सोमवार से शुरू होगा।
