आतंकी संगठन तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब यह संगठन क्रिकेट बोर्ड कार्यालय तक भी पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में भी साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तालिबान के आतंकी एके-47 लेकर क्रिकेट बोर्ड के दफ्तर में घुसे हैं।
हालांकि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब उसकी क्रिकेट टीम का भविष्य भी संकट में पड़ गया है। इस टीम ने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग ही मुकाम हासिल है, लेकिन अब तालिबान के सत्ता में आने से अफगानी क्रिकेट टीम का क्या होगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। वहीं इस बीच अफगान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शेनवारी ने राहत की बात कही है उन्होंने दावा किया है कि तालिबान से अफगानी क्रिकेटरों और उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है।
