गोरखनाथ मंदिर हमला: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हुए आतंकी हमले के बाद अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से योजना बनाने का कार्य शुरु हो गया है। सीएम योगी की समीक्षा बैठक के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नयी कार्ययोजना पर कार्य शुरु हो गया है।
एडीजी अखिल कुमार ने एसएसपी से जांच कर सुरक्षा का नया प्लान तैयार कर प्रस्ताव मांगा है। उधर, गेट के पास पुलिस पिकेट लगाने के साथ ही मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर की सुरक्षा के लिए इसके पहले भी प्रस्ताव तैयार हुआ था, लेकिन वह लागू नहीं हो सका। अब जब मंदिर में तैनात सिपाहियों पर हमले की गंभीर घटना सामने आई है तो सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
इस घटना के बाद दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार रात करीब 10 बजे प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी थी। उन्होंने अधिकारियों को मंदिर की सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि तीन से चार दिनों में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मंदिर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर इसे प्रस्तुत करेंगे।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एडीजी ने एसएसपी को सुरक्षा का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है। गोरखपुर जोन एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर और अन्य प्रमुख स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा का नया प्लान तैयार करने का निर्देश एसएसपी को दिया गया है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार होने के बाद शासन में भेजा जाएगा। गोरखनाथ मंदिर के अलावा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसे अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा के लिए भी नया प्लान तैयार का निर्देश एडीजी ने दिया है।