यूपी के बाद अब बिहार में वायरल बुखार के मामले देखने को मिल रहे हैं. यहां वायरल बुखार से पीड़ित बच्चे मंगलवार के दिन भी अस्पताल पहुंचते रहे. अबतक इस बुखार के कारण 946 बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचा गया है जिनमें से 50 बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक वायरल बुखआर से पीड़ित 78 बच्चे इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और वे घर चले गए.

गौरतलब है कि वायरल बुखार से पीड़ित 2 बच्चों में डेंगू भी पाया गया है. बता दें कि इन बच्चों का इलाज पटना के लिए पीएमसीएच में हो रहा है. किसी भी बच्चे में चिकनगुनिया, मलेरिया या अन्य किसी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए हैं. बता दें कि पूर्णिया जिले में इन दिनों वायरल फीवर के मामले बच्चों में तेजी से देखने को मिल रहे हैं. 25 बच्चों के सैंपल में से कुल 5 डेंगू और 3 मलेरिया से पीड़ित पाए गए हैं. ऐसे में बिहार स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *