लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा से यूपी पुलिस करेगी पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट में भी आज इस मामले में सुनवाई। मंत्री के बेटे को तलब करना औपचारिकता है, निष्पक्ष जांच के लिए वह इस्तीफा दें : अखिलेश। अखिलेश ने कहा कि अजय मिश्रा के बेटे को सम्मन भेजना एक औपचारिकता है। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार जागी है। मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए अन्यथा उनसे पूछताछ करने वाले अधिकारी को पहले उन्हें सलाम मारना होगा और फिर सवाल पूछना होगा और जाने से पहले उन्हें फिर से सलाम करना होगा।’