लोकसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लेन की मुरादाबाद में
सभा के लिए सभा स्थल की अनुमति मिल गई है। अखिलेश यादव 14 अप्रैल को जामा मस्जिद पार्क में जनसभा करने के लिए आएंगे। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि सभा के लिए पहले ही घोषणा कर दी गई है।
उधर, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की रैली रामलीला मैदान में 15 अप्रैल को प्रस्तावित है। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा के लिए रामलीला मैदान का मामला अभी अटका है। इस मामले में बसपा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस मामले में बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील आजाद ने सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन किया था। बसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अभी प्रशासन ने उनको अनुमति नहीं दी है। प्रशासन का कहना है कि हेलीपैड बनने के बाद पार्किंग के लिए स्थान छोटा पड़ जाएगा।
इस मामले में उन्होंने बुद्धि विहार में सभा की अनुमति मांगी है लेकिन नहीं मिल रही है। आरोप है कि भाजपा के लिए बुद्धि विहार की अनुमति मिल गई है। गृह मंत्री अमित शाह 12 अप्रैल को बुद्धि विहार में जनसभा करेंगे।
आपको बता दें कि सपा पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को खुश करने के लिए, सपा नेतृत्व ने उनकी विश्वासपात्र रुचि वीरा को मुरादाबाद में अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है।