यूपी चुनाव 2022: यूपी की 403 विधानसभा सीटो को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टियों द्वारा बड़े बड़े राजनीतिक वादे किये जा रहे है, इसी क्रम मे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगर यूपी में सपा सरकार बनी तो प्रदेश के हर गरीब परिवार को 18 हजार रुपये की मदद हर वर्ष दी जाएगी।
उन्होंने समाजवादी महिला पेंशन को फिर से शुरू करने का वादा किया। कहा कि पहले समाजवादी पेंशन छह हजार रुपये देते थे। अब इसका विस्तार करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आएगी। सपा हमेशा ही सभी को साथ लेकर चलती है।