अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल “ओह माय गॉड 2” को लेकर चर्चा में छाए हुए है। अभी कुछ ही देर पहले एक्टर ने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया था। जिसमें वह महाकाल के अवतार में दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक और जानकारी दी है।
बता दें कि ओह माय गॉड 2 की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ उज्जैन पहुंचे है। जहां उन्होंने शूटिंग शुरू करने से पहले महाकाल के मंदिर में दर्शन किए है। अक्षय उज्जैन के महाकाल मंदिर की महाआरती में भी शामिल हुए। इसी के साथ उन्होंने विधिवत पूजा की, वैसे भी उनकी यह फिल्म आस्था, विश्वास और अंधविश्वास की ऐसी तलवार पर चलती है, जहां ढोंग का पर्दाफाश होता है।