कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच अमेरिका में नई मुसीबत रेस्पिरेटरी सिन्शियल वायरस ने दस्तक दी है. इसे कोरोना से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है यह बीमारी 2 हफ्तों में 17 साल की उम्र तक के बच्चों को शिकार बना रही है. इसपर अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता जाहिर की है. विशेषज्ञ बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं.
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों की माने तो RSV के मामले जून में धीरे-धीरे बढ़े, जिसकी दर बीते महीने काफी ज्यादा रही. RSV का शिकार होने पर नाक बहना, खांसी, छींक और बुखार जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. वहीं ह्यूस्टन स्थित टेक्सास चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में अब नवजात, बच्चे और कोविड से पीड़ित किशोर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. ये संख्या हर दिन दिन बढ़ रही है.