केरल में 10वीं की छात्रा ने दोस्तों को 37 लाख का सोना गिफ्ट कर दिया. इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले शिबीन नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. इस पोस्ट को देखकर 15 साल की स्कूली छात्रा ने उससे बातें कीं और उससे काफी घुलमिल गई. फिर शिबीन की दिक्कतों को दूर करने के लिए उसने एक हैरान कर देने वाला काम कर दिया.
छात्रा ने 75 तोला सोना अपने दोस्त को दे दिया. मां की मदद से शिबीन ने उस सोने को बेच दिया. सोने को बेचकर मिली रकम से शिबिन और उनकी मां ने घर की मरम्मत कराई और फिर बचे हुए पैसे घर में रख दिए. घर से सोना गायब होने पर छात्रा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद शिबीन और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले शिबीन को सोना दिया था.