Uttar Pradesh

गोली मारकर युवक की हत्या से गुस्साए लोगो ने हाईवे पर शव रखकर लगाया
जाम

लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा

स्लग -गोली मारकर युवक की हत्या से गुस्साए लोगो ने हाईवे पर शव रखकर लगाया
जाम

एंकर – उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बीती रात तकरीबन 9:00 बजे अंकुर नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और उसके शव को गांधी ट्रेडर्स के पास फेक दिया जाता है लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि हमारे लड़के की हत्या करके अंजली ट्रेडर्स के पास फेक  गया है । जहां अंजली ट्रेडर्स के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के नाम पर कहा हमारा कैमरा ऑफ था । जहां गुस्साए परिजनों ने सैकड़ों की संख्या में हाईवे को तकरीबन 2 घंटे जाम कर दिया। जहां मौके पर काफी संख्या में कई थानों की भारी पुलिस बल तैनात रही।
तकरीबन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी जाम नहीं हटा वहां एंबुलेंस से आ रहे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । लेकिन परिजनों ने हाइवे को पूरी तरीके से जाम कर दिया। परिजनों का आरोप था कि अभी तक कोई एफआईआर नहीं लिखी गई हमारे लड़के को मार कर अंजली ट्रेडर्स हरचंदपुर रोड पर फेंका गया।  जहां से अपने बेटे का शव लेकर हाईवे पर बैठ गए ।गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों को किसी तरह कई थानों के थानाध्यक्ष और सदर क्षेत्र अधिकारी एवं सदर एसडीएम ने समझाया और तत्काल रोड पर खड़े होकर तहरीर ली गई।तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल जनपद रायबरेली में क्राइम का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में रायबरेली की पुलिस प्रशासन क्राइम के ग्राम में लगाम लगाने में नाकामयाब देख रही है अब देखना है कि रायबरेली की पूरी कितनी जल्दी इस मामले में खुलासा करती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top