वाराणसी: शनिवार को वाराणसी कमिश्नरेट के पांच थानों पर नए थानेदारों को नियुक्त किया गया। शिवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को ट्रैफिक लाइन भेजा गया। इसके अलावा तीन थानों पर क्राइम इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी गई।
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार शिवाकांत मिश्रा को पुलिस लाइन से चौक थाने का प्रभारी निरीक्षक, प्रभुकांत को जैतपुरा, बैजनाथ सिंह को सिगरा थाना, सधुवन राम को शिवपुर, अजीत कुमार वर्मा को आदमपुर थाने की कमान सौंपी गई है।
ये सभी इंस्पेक्टर अब तक पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहे थे। वहीं शिवपुर थाने की कमान संभाल रहे सुनील कुमार सिन्हाल को ट्रैफिक लाइन भेजा गया है। इसके अलावा दिनेश कुमार यादव को इंस्पेक्टर क्राइम लंका, मथुरा राय को इंस्पेक्टर क्राइम भेलूपुर और सतीश कुमार यादव को इंस्पेक्टर क्राइम थाना कैंट की नई जिम्मेदारी दी गई है।
इनमें से ज्यादातर थानों के प्रभारियों का गैर जनपद तबादला होने के बाद यहां नए इंस्पेक्टरों को नियुक्त किया गया है।
