अर्पिता मुखर्जी: पश्चिम बंगाल में स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें अब और बढ़ा दी हैं। ईडी (ED) ने उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया के रथतला स्थित फ्लैट पर रेड मारकर भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। वहीं ईडी ने नकदी समेत अन्य जब्त सामान को ले जाने के लिए ट्रक भी मंगा लिया है।
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल मे देखा गया जिसमें दो हजार और पांच सौ के नोटों का अंबार लगा है साथ ही कुछ पैकेट भी हैं जिसमें नोट भरे हैं और पास बैठा एक आदमी नोटों को गिन रहा है साथ में गड्डी बना रहा है। रात 12 बजे तक 30 करोड़ रुपये गिने जा चुके थे। साथ ही, दो करोड़ रुपये की सोने की छड़ें, 78 लाख रुपये के आभूषण और 54 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है।
इससे पहले, अर्पिता के टॉलीगंज स्थित फ्लैट से 21 करोड़ रुपये मिले थे। ईडी ने आशंका जताई है कि भर्ती घोटाला 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद ईडी के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पैसे गिनने के लिए चार मशीन मंगावाई है। इससे पहले भी अर्पिता के फ्लैट से पहले 20 करोड़ मिले थे। इस तरह अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हो चुके हैं।
जैसे ही अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट का ताला तोड़कर ईडी के अधिकारी अंदर गए और जांच शुरू की तो पैसों का पहाड़ देखकर उनके होश उड़ गए। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी ईडी के उच्चाधिकारियों को दी। तुरंत ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी और अन्य अधिकारी फ्लैट पर पहुंच गए। पैसा मिलने के बाद ईडी (ED) ने तुरंत बैंक से संपर्क किया और पैसों की गिनती के लिए अधिकारियों की मांग की। जानकारी के मुताबिक अब तक घटनास्थल पर पांच बैंककर्मी पहुंचकर पैसा गिनना शुरू कर दिया।
