आर्यन खान: दो अक्तूबर को शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में की गयी गिरफ्तारी के बाद आर्यन को सात अक्तूबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। आठ अक्तूबर को गौरी खान का जन्मदिन था और उन्हें उम्मीद थी की उनका लाडला जन्मदिन के मौके पर तो उनके साथ ही होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं आज शाहरुख और गौरी के शादी की 30वीं सालगिरह है लेकिन आर्यन अपने माता पिता के साथ इस खुशी को मनाने के लिए मौजूद नहीं है। खबरों के मुताबिक आर्यन जेल में रो रहा था और उसने जेल प्रशासन से कहा कि वह किसी तरह उसके माता पिता से एक वीडियो कॉल करवा दें ताकि वह उन्हें देख सके।
कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र सरकार ने कैदियों से मिलने के लिए परिवार वालों को अनुमति दी है। जो पहले कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था। हाल ही में दो हफ्तों से ज्यादा समय से बंद बेटे आर्यन से मिलने गौरी खान आर्थर रोड जेल पहुंची। इससे पहले शाहरुख खान भी आर्यन से मिलने जेल में पहुंचे थे। बीते हफ्ते कोर्ट से बेल याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को शाहरुख, आर्यन से मिलने पहुंचे थे।
पहले भी बताया जा चुका है कि आर्यन खान को स्टार किड होने के नाते कोई भी खास सुविधा नहीं दी गई है। आर्यन को जेल के अंदर वही नियम कानून फॉलो करना पड़ रहा है जो अन्य कैदियों के लिए बनाए गए हैं। उसे भी दूसरे कैदियों की तरह ही खाना परोसा जा रहा है लेकिन आर्यन खा नहीं रहा। हालांकि अगर वो कैंटीन से कुछ खाना चाहता है तो पैसों से वो खरीद सकता है जिसके लिए घरवाले 4500 का मनी ऑर्डर भेज सकते हैं। हाल ही में शाहरुख ने उन्हें 4500 रुपये भेजे थे।
जेल में बंद आर्यन खान को लेकर हर छोटी छोटी डिटेल रोज सामने आ रही है। जेल के अंदर रह रहे कैदियों में से किसी ने बताया कि आर्यन रोज रोता है। ये भी खबर है कि आर्यन के कुछ ना खाने पीने और वॉशरूम ना जाने को लेकर स्टॉफ उसके हेल्थ और हाईजीन को लेकर परेशान है। आर्यन को जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है और वो बिस्कुट से पेट भर रहा है।
