अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। उनकी ओर से वकील सतीश मानशिंदे ने शनिवार को एक एप्लीकेशन स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर की थी। आर्यन के अलावा अरबाज मर्चेट, मुनमुन धमेचा, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, इश्मीत सिंह चड्ढा, मोहक जायसवाल और नुपूर सतीजा के वकील भी जमानत अर्जी सेशन कोर्ट में दायर करेंगे।
हालांकि NCB ने आर्यन की जमानत का विरोध करने का मन बना लिया है। जानकारी के मुताबिक, ड्रग सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार अचित कुमार के सामने बैठकर पूछताछ करने को आधार बनाते हुए NCB आर्यन की जमानत का विरोध कर सकती है।