बदलते मौसम में कई लोगों के लिप्स खराब होने शुरू हो जाते हैं और लिप्स का रंग काला होने लगता है। होठों का कालापन दूर करने के लिए हम कई लिप बाम यूज करते हैं लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आप इस परेशानी से गुजर रहे है तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप गुलाबी होठ पा सकते है।
मलाई में थोड़ी -सी हल्दी मिलाकर यह लेप होठों पर लगाएं। इससे होठों का कालापन दूर होगा और होठ मुलायम होंगे। होठों का कालापन दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल कीजिए। थोड़ा -सा शहद अपनी उंगली में लेकर धीरे-धीरे होठों पर लगाईये। ऐसा कुछ दिन कीजिए, जरूर लाभ होगा ।
