मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवा में बुधवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । ताकि लोग बीमारियों से दूर रहें और उनका स्वास्थ्य बेहतर बना रहे ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्यामानन्द कुशवाहा , ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रताप सिंह , सफाई कर्मी गोरख , विक्की , रवि कुमार , अलाउद्दीन , पार्वती , व्यासमुनि , दीपक कुमार , चानमती , जगरूप , पुष्पा देवी , फेकना , कमलेश , रम्भा देवी , रोहित सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।