किडनी में संक्रमण के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को आज सीतापुर जेल भेजा जाएगा। क्योंकि डॉक्टरों ने उनकी की जांच करने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया है। हालांकि, उन्हें अगले सप्ताह जांच के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि 9 मई को कोरोना संक्रमित होने के बाद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल में लाया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा था।
लेकिन दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें वापस भेजा जा रहा था पर तभी अचानक आजम खां की किडनी में संक्रमण निकल आया। अब ऐसी हालत में उन्हें दोबारा आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। हालांकि, अब उनकी सेहत पहले से काफी बेहतर है।