पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उनकी स्थिति अभी गंभीर नहीं है. मनमोहन सिंह को बुधवार शाम 6:15 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में हृदय रोग विभाग के अंतर्गत एडमिट कराया गया है. कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी से जुड़े डॉक्टर पूर्व पीएम का इलाज कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों भी सीने में तकलीफ की वजह से मनमोहन सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था.
