बेरोजगारी की मार झेल रहे लोगों ने अब धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है। दरअसल ये धरना 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर हो रहा है। कई दिनों से विरोध प्रदर्शन में मंगलवार को एक अलग तरीके यानी कि लेट लेटकर प्रदर्शन किया। कई जिलों से आए बेरोजगार युवक-युवतियों ने सीएम आवास से लेकर भाजपा ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का अनुरोध है 69000 भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार सीट और जोड़ी जाए और उन्हें भरा जाए। इस बीच अपनी मांगों को मनवाने के लिए ये भीड़ सीएम आवास के पास पहुंच गई, जहां करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उन्हें वहां से हटा दिया। लेकिन इस धक्का मुक्की में एक युवती के हाथ में भी चोट लग गई।
इसपर गुस्साए युवाओं ने पहले वहां से हटने से मना कर दिया लेकिन बाद में चेतावनी मिलने पर कुछ वहां से हट गए और कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसके बाद उन्हें बस में भर कर ईको गार्डन स्थित धरना स्थल भेज दिया गया। आंदोलनकारियों ने कहा कि भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है। गौरतलब है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला में पहले इन यूवाओं ने ऐसे ही शिक्षा मंत्री का आवास का भी घेराव कर धरना प्रदर्शन किया था। इसमें पुरुषों के मुकाबले बड़ी संख्या महिला बेरोजगार मौजूद थी।