प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ बड़ी पहल करते हुए सिक्किम ने 1 जनवरी से राज्य में बोतलबंद पानी पर बैन लगाने की घोषणा की है. इसके बाद लोगों को पानी के लिए अपने खुद के थर्मस या दूसरे साधनों का इंतजाम करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने कहा कि पैकेज्ड मिनरल वाटर राज्य में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ा रहा है. लोग पानी की बोतल यूज करने के बाद जहां-तहां उसे फेंक देते हैं. इसके चलते न केवल राज्य की खूबसूरती खराब हो रही है बल्कि पर्यावरण का भी गंभीर संकट पनप रहा है.
