Bigg Boss 15: बिग बॉस शो हमेशा विवादों में रहता है। जिसकी वजह से शो की टीआरपी आसमान छूती है। लेकिन इन दिनों शो में लगातार मेडिकल कारणों से खिलाड़ी घर से बेघर हो रहे हैं।
बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई खबर लोगों को चौंका रही है। राकेश बापट के अस्पताल में भर्ती होने की खबर अभी लोग भूल नहीं पाए थे कि अब शमिता शेट्टी भी घर से बाहर हो गई हैं। खबरों के मुताबित शमिता की शो में तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए घर के बाहर लाया गया है। वहीं इलाज के बाद वह मंगलवार या बुधवार को शो में वापसी कर सकती हैं।
शमिता शेट्टी से पहले उनके कथिक ब्वॉयफ्रेंड राकेश बापट को भी मेडिकल कारणों से घर से बाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, राकेश को किडनी में स्टोन की समस्या थी। जिसके बाद शो के दौरान उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ और घर में मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें शो से बाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया।