मिल्कीपुर उपचुनाव: यूपी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इलेक्शन कमीशन ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से लोकसभा सांसद हैं। वहीं, इस सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को पार्टी ने सपा से टिकट दिया है।
बता दे कि यूपी में 10 में से नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। अयोध्या की एक विधानसभा सीट मिल्कीपुर के लिए घोषणा नहीं की गई थी पर अब इस सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते इलेक्शन कमीशन ने मिल्कीपुर उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की है। दरअसल, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। ये याचिका 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने सपा के अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर दायर की थी, जो कोर्ट में लंबित है।
भाजपा नेता बाबा गोरखनाथ ने इस सीट पर पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के खिलाफ दाखिल की गई याचिका वापस लेंगे। इसके लिए वह लखनऊ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने सपा नेता और पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के खिलाफ याचिका दाखिल की थी। उनके याचिका लेते ही इस सीट पर भी उपचुनाव का रास्ता साफ हो जाएगा। हालांकि, इस सीट पर बाकी नौ सीटों के दिन ही मतदान होगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है।
यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। यूपी की इन 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी। हालांकि, मिल्कीपुर सीट पर वोटिंग का ऐलान नहीं किया गया है। मालूम हो कि यूपी की जिन 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है, उनमें पांच सीटें समाजवादी पार्टी, तीन बीजेपी और एक-एक राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी ने जीती थी।