बिजनौर
✍️ हर्ष राजपूत
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बिजनौर में भी कायम रहा। जिले के सभी 11 ब्लॉक में से 6 पर निर्विरोध भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे, सिर्फ़ 5 ब्लॉक पर ही चुनाव प्रक्रिया हुई जिसमे 4 पर भाजपा व 1 पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी। नजीबाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार तपराज सिंह ने भाजपा उम्मीदवार अवदेश सिंह को 15 वोटो से मात दी। उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री अशोक कटारिया द्वारा सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो को माला पहनाकर शुभकामनायें दी। परिवहन मंत्री ने सभी नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुखो को अपने क्षेत्र में विकाश करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह आदि मौजूद रहे।