बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों खास वजह से चर्चा में हैं। अभिनेत्री को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। कंगना रनोट को फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है। राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के बाद कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।
कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। कंगना रनोट कई मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय देती रहती हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद उन्होंने सोमवार को फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा की टीम का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक कू अकाउंट पर राष्ट्रीय पुरस्कार लेते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की।