बॉलीवुड: पठान मूवी के सुपरस्टार शाहरुख की तरह उनका शानदार घर बेहद उम्दा है, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के आलीशान घर मन्नत के बारे में चर्चा काफी रहती है l हजारों की संख्या में फैंस का जमावड़ा अक्सर शाहरुख के बंगले मन्नत के बाहर लगा रहता है l शाहरुख खान की तरह उनका घर ‘मन्नत’ भी फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है।
बीते काफी दिनों से अभिनेता का घर अपनी नेम प्लेट की वजह से चर्चा में बना हुआ है। कुछ समय पहले ही इस घर की नेम प्लेट बदली गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। लेकिन अब अचानक ही ‘मन्नत’ की नेम प्लेट के गायब होने की खबर सामने आई है, जिसने फैंस को परेशान कर दिया है।
सोशल मीडिया पर भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ‘मन्नत’ के बाहर नेम प्लेट नजर नहीं आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ की नेम प्लेट रिपेयर होने गई है। दरअसल, नेम प्लेट से एक हीरा निकल गया है। इसी वजह से इसे ठीक करवाने के लिए भेजा गया है और इस नेम प्लेट को जल्द से जल्द घर के बाहर लगवा दिया जाएगा।
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब ‘मन्नत’ के बाहर कोई भी नेम प्लेट नहीं है और इसी वजह से शाहरुख खान के फैंस भी काफी परेशान होते हुए नजर आए हैं। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अभिनेता के घर के बाहर की तस्वीरें शेयर कर इसकी वजह भी पूछी है, तो कुछ लोगों ने नई नेम प्लेट की बात भी कही है। इस नेम प्लेट की कीमत 20 से 25 लाख रुपये बताई जाती है।
