रणबीर-आलिया वेडिंग: बीते काफी समय से ये दावा किया जा रहा है कि रणबीर और आलिया अप्रैल में शादी कर सकते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद से ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना चालू कर दिया था। ये कपल अपनी आने वाली फिल्म के साथ ही शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में है।
शादी की खबरों के बीच कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद कुछ लोग ये भी कह रहे है कि दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है। रणबीर-आलिया की पहली तस्वीर में दोनों काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर हाथ जोड़कर खड़े दिख रहे हैं। दोनों ने गले में माला पहनी हुई है और माथे पर चंदन लगाए हैं। इस तस्वीर में रणबीर और आलिया बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
बाकी की दोनों तस्वीरों में रणबीर और आलिया वाराणसी के काशी मंदिर में पूजा करते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद बहुत ये यूजर्स ये कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। रणबीर और आलिया फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे थे। शूटिंग खत्म हो जाने के बाद आलिया भट्ट और फिल्म के मेकर्स ने कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी।
