International

BREAKING NEWS: अफगानिस्तान में फंसे काबुल के गुरुद्वारे में शरण लिए 270 से अधिक सिख समुदाय के लोगों और अन्य भारतीयों के लिए विशेष अरदास की गई

अलीगढ़ः अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के शहर काबुल के गुरुद्वारे में शरण लिए 270 से अधिक सिख समुदाय के लोगों और अन्य भारतीयों को लेकर यहां के सिख समुदाय ने चिंता जताई है। सरदार जसपाल सिंह सचदेवा कहते हैं कि भारत सरकार को काबुल में फंसे लोगों की सुनिश्चित वतन वापसी के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि शरण लिए भारतीयों की कुशलता के लिए  बैकुंठ नगर गुरुद्वारे में विशेष प्रार्थना सभा भी की गई। सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह ने कहा कि मानवता को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चाहिए कि वह मूकदर्शक न बना रहे। सभ्य समाज में इसको बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सभा में शामिल पार्षद सरदार भूपेंद्र सिंह टुटेजा ने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार अफगानिस्तान में फंसे सिख समुदाय के लोगों और अन्य भारतीयों को निकालने के लिए प्रयास कर रही है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह तालिबान अफ़गानिस्तान में हथियार, हिंसा और लोगों में दहशत फैला रहा है, वह उसकी निंदा करते हैं।

  गुरुद्वारे में शाम को सभी लोगों की सलामती के लिए विशेष अरदास की गई। इसमें सचिव साहब सिंह, ज्ञानी गुरमीत सिंह, सरदार अवतार सिंह, राजवीर सिंह, कुलदीप सिंह, हरपाल सिंह, राजपाल सिंह, अमृत सिंह, प्रितपाल कौर आदि मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top