BREAKING NEWS: जनवरी 2019 में प्रवासी सम्मेलन के दौरान पुलिसकर्मियों को दिये गए ब्लेजर को अब तीन दिन में जमा करने का निर्देश जारी

वाराणसी: वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सादे कपड़े में तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को जनवरी 2019 में प्रवासी सम्मेलन के दौरान ब्लेजर दिया गया था। लेकिन अब वापस मांगा जा रहा हैं।

इसके लिए अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आदित्य लांग्हे की ओर से पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश जारी किया गया है। यदि ब्लेजर तीन दिनों के अंदर नहीं लौटाया तो पुलिसकर्मियों की तनख्वाह में से कटौती की जाएगी। अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आदित्य लांग्हे के अनुसार 300 पुलिसकर्मियों को ब्लेजर उपलब्ध कराया गया था।

साल 2019 में 21 से 23 जनवरी तक धर्मनगरी वाराणसी में देश का प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हुआ थाl इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर के प्रवासी भारतीय काशी आए थे, कार्यक्रम में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के जरिए देश दुनिया में वाराणसी खासकर यूपी पुलिस की छवि बेहतरीन या यूं कहें स्मार्ट कॉप्स दिखाने के लिए उन्हें सूट बूट टाई में तैनात किया गया था. ऐसे करीब तीन सौ पुलिसकर्मी थे, जिन्हें ब्लेजर या कोट देकर ड्यूटी में तैनात किया गया थाl  कार्यक्रम शानदार हुआ और इसके लिए अफसरों को शाबासी भी मिलीl

अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आदित्य लांग्हे की ओर से पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को जारी निर्देश के अनुसार वर्ष 2019 में जिन भी पुलिसकर्मियों को  जो ब्लेजर दिया गया था उनसे अति शीघ्र तीन दिन में लेकर पुलिस लाइन में जमा करा लिया जाए।

अब इस सूची में शामिल कई पुलिसकर्मियों के आगे दिक्कत ये है कि इतना वक्त बीत गया कि उन्हें याद भी नहीं है कि वो ब्लेजर कहां गए या कहां रखे हुए हैं. फरमान जारी होने के बाद अब पुलिसकर्मियों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. फिलहाल एक ओर लिस्ट में शामिल जिन पुलिसकर्मियों को आरआई का आदेश मिल गया है, वो ब्लेजर ढूंढो अभियान में जुट गए हैंl तो वहीं दूसरी ओर परेशान पुलिसकर्मी इस दिक्कत की चर्चा साथियों के बीच भी कर रहे हैं क्योंकि ब्लेजर खोजने के लिए वक्त काफी कम मिला हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *