पीएम-युवा मेंटरशिप योजना: युवा लेखकों को आगे बढ़ाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों के अंतर्गत पीएम-युवा मेंटरशिप योजना में 75 लेखकों का चयन हुआ है। ‘भारत का राष्ट्रीय आंदोलन’ विषय पर आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से इनका चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रवृत्ति एवं परामर्श योजना के लिए 30 वर्ष से कम आयु के 75 लेखकों का चयन किया गया है।
प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों के लिए छात्रवृत्ति-सह-परामर्श योजना के लिए 75 लेखकों का चयन हुआ है। इनमें से 38 पुरुष और 37 महिलाएं हैं। इसके अलावा, दो 15 वर्ष से कम आयु के हैं। जबकि 15-20 वर्ष के आयु वर्ग में 16 लेखक हैं। वहीं, 21-25 वर्ष के आयु वर्ग में 32 लेखक हैं और 25 लेखक 26-30 वर्ष के आयु वर्ग से शामिल है।
मेंटरशिप के दौरान, चयनित लेखकों को 6 महीने की अवधरी के लिए प्रति माह 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके अलावा, लेखकों को उनकी पुस्तकों के सफल प्रकाशन पर 10 फीसदी की रॉयल्टी देय होगी। केंदीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, चयनित लेखकों को छह महीने की मेंटरशिप दी जाएगी।
यह हैं युवा लेखक
सरताज सिंह, जसप्रीत कौर व हरलीन पंजाबी लेखक, अनूप कृश्वन, अटूट संतोष,धर्मराज गुप्ता, दिनेश, इंदू वर्मा, इशा, कपिल, एमएम त्रिपाठी, माधव शर्मा, रितिका विष्ठ, सुशां भारती, उत्कृश आनंद को हिंदी लेखक, ताहिर अहमद को कश्मीरी, कृष्णेंदु मोहन ठाकुर को मैथली, जनन संधु को संस्कृत और भारती देव को डोगरी भाषा में युवा लेखक का पुरस्कार मिलेगा।