इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के राजधानी बगदाद स्थित अधिकारिक आवास पर ड्रोन से हमला किये जाने की खबर मिली है. हालांकि इस हमले में इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि ड्रोन हमले के बाद कुछ लोग जख्मी बताये जा रहे है. इस हमले के पीछे चरमपंथी इस्लामिक स्टेट समूह के होने की आशंका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार तड़के विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन ने बगदाद में इराकी पीएम मुस्तफा अल-कदीमी के आवास को निशाना बनाया. इस हमले में पीएम आवास के बाहर तैनात आधा दर्जन से ज्यादा सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. इराकी प्रधानमंत्री ने खुद अपने ठीक होने की जानकारी एक रिकॉर्डेड टेलीविजन मैसेज के जरिये दी है.