एक्ट्रेस सायरा बानो को तीन दिन पहले मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उन्हें आईसीयू वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है। इसका मतलब है कि उनकी हालत में सुधार नहीं है। बता दें कि सायरा बानो को ब्लड प्रेशर से संबंधित समस्याओं की चलते हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 77 साल की सायरा बानो को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि सायरा बानो के पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन भी 7 जुलाई को हुआ है। दिलीप के निधन के बाद से ही सायरा बानो की तबियत ठीक नहीं चल रही है। दिलीप ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी।
