Politics

BREAKING NEWS: यूपी चुनाव की तैयारी में जुटे असदुद्दीन ओवैसी आज सहारनपुर आएंगे, वंचित समाज सम्मेलन को करेंगे संबोधित

यूपी चुनाव  2022: आज (रविवार) को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल- ए-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहारनपुर में शोषित, वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों ने सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली हैं।

पार्टी के प्रदेश महासचिव पवन राव आंबेडकर ने कहा असदुद्दीन ओवैसी मजलूमों की आवाज बनकर उभरे हैं। शोषित और वंचितों के हकों की लड़ाई के लिए पार्टी संघर्ष कर रही है। इसी कड़ी में सम्मेलन कर रहे हैं। पार्टी हर जिले में सम्मेलन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश में लोग सताए जा रहे, ऐसे ही शोषित लोगों को एक मंच पर लाने की कवायद की जा रही है। शोषित और वंचितों को शिक्षा, रोजगार और अच्छे स्वास्थ्य का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन मौजूदा सरकार में यह हो नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी देश के मुसलमानों, पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों को बरगलाने और डराने का काम किया।

उन्होंने कहा पूर्व में मोर्चा ने ही तय किया था कि यूपी में 100 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। अन्य सीटें गठबंधन के साथियों को देने की बात हुई थी, शिवपाल सिंह यादव और चंद्रशेखर आजाद से भी बात हुई थी, लेकिन इनकी मंशा से जाहिर होता है कि ये भाजपा को हराने के लिए नहीं, बल्कि मुस्लिम और एससी को गुलाम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top